06 May, 2020

Mobile ki speed kese badhaye

मोबाइल को hang होने से कैसे रोके?

आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का यूज़ करते हैं। और सभी अच्छे से अच्छा mobile खरीदते है। लेकिन सभी को कभी ना कभी हैंगिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है जब मोबाइल नया होता है तो कुछ महीने तो सही चलता है। लेकिन जैसे-जैसे मोबाइल पुराना होता जाता है उसमें

Mobile ki speed kese badhaye, मोबाइल को hang होने से कैसे रोके

hanging की प्रॉब्लम आने लग जाती है। कभी-कभी तो मोबाइल के लगातार हैंग होने से बहुत गुस्सा भी आता है। लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि हमारा मोबाइल हैंग क्यों हो रहा है? इसके कारण क्या है? इस समस्या को कैसे ठीक करवाएं?


मोबाइल हैंग क्यों होता है?

मोबाइल हैंग होने के बहुत से कारण होते हैं जैसे कम स्टोरेज मेमोरी , वायरस, cache data आदि।


Slow Mobile ko fast kaise kare?

1. cache data को delete करना :-

जब भी हम मोबाइल में कोई ऐप या वेबसाइट open करते हैं तो वह हमारे मोबाइल की मेमोरी में cache data के रूप में store हो जाता है जो हमारे किसी काम का नहीं होता। Cache data फाइल डिलीट करने के लिए निम्न steps फॉलो करें

Settings => storage => cached data => delete


2. Unwanted app को uninstall करना :-

हमारे मोबाइल में बहुत सारे apps होते हैं। जिनमें कुछ apps ऐसे होते हैं जिनका use हम बहुत ही कम करते हैं। या फिर कभी करते ही नहीं। लेकिन वे सभी ऐप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और मेमोरी खाते रहते हैं। जिससे ना केवल हमारा मोबाइल हैंग होता है। बल्कि इंटरनेट की स्पीड भी कम हो जाती है। अतः जिन app को हम बिल्कुल भी यूज़ नहीं करते उन्हें uninstall कर देना चाहिए। Uninstall करने के लिए निम्न steps फॉलो करें


Settings=> applications=> select app=> uninstall


3. App को force stop करना :-

कुछ apps ऐसे भी होते हैं जिनकी हमें बहुत ही कम जरूरत पड़ती है। लेकिन वे जरूरी होते हैं और उन्हें हम uninstall नहीं कर सकते हैं। तो ऐसी app को force stop कर देना चाहिए। force stop करने के लिए निम्न steps फॉलो करें

Settings => applications => select app => force stop


4. Greenify app का यूज :-

यह एक ऐसी app है जिसकी सहायता से मोबाइल की speed बढ़ा सकते हैं यह unwanted app को एक साथ force stop कर देता है ऐसे में सभी app को stop करने के लिए बार-बार सेटिंग में नहीं जाना पड़ता।


5. Apps को एसडी कार्ड में move करना :-

जब हम कोई app इंस्टॉल करते हैं तो वह app इंटरनल मेमोरी में save होता है। जिससे इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है ऐसी app को एसडी कार्ड में move कर देना चाहिए।

0 Comments: